तलाक के ऐलान के बाद Mahhi Vij का New Chapter, बेटी Tara ने सलमान के दोस्त Nadeem Qureshi को बुलाया 'अब्बा'

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 11, 2026

कुछ ही दिन पहले टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर तलाक की घोषणा की है। इस दौरान माही और सलमान के बेस्ट फ्रेंड नदीम कुरैशी की तस्वीरें काफी वयारल हो रही हैं। माही ने नदीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनसे प्यार करने की बात कही है। इतना ही नहीं, बेटी तारा के अकाउंट से भी नदीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में तारा ने नदीम को अब्बा कहा है। सोशल मीडिया पर दोनों ही पोस्ट काफी वायरल हो रहे हैं।

तारा ने नदीम को कहा अब्बा

हाल ही में तारा माही नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में नदीम ने तारा को अपनी गोद में उठाया हुआ है। पोस्ट में तारा की तरफ से लिख गया है, हैपी बर्थडे मेरे अब्बा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं' इस इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में लिखा है कि ये हैंडल उनकी मां माही विज और पिता जय भानुशाली देखते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन

इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा है, 'माही तुम बहुत मजबूत इंसान हो। मैं तुम्हारी जिंदगी में आई परेशानियों को समझ सकता हूं' एक यूजर ने लिखा कि पर भी अंधे बनकर विश्वास मत करना। वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि नदीम बहुत अच्छे पिता बनकर दिखाएंगे।

माही ने नदीम के लिए शेयर किया पोस्ट

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नदीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें अपना प्यार बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके दिल ने इस रिश्ते को चुना है। नदीम उनके साथ हर मुश्किल वक्त में खड़े रहे हैं। दोनों के बीच कई लड़ाइयां भी होती हैं। लेकिन गहराई से दोनों एक ही आत्मा से जुड़े हैं। आखिर में माही ने साफ शब्दों में लिखा कि वो नदीम से प्यार करती हैं।

प्रमुख खबरें

भारत के नए स्मार्टफोन सुरक्षा नियम: सोर्स कोड पर सरकार-कंपनियों में टकराव

Stock market की बड़ी गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी में साप्ताहिक बिकवाली का दबाव

Mumbai BMC चुनाव: भाजपा के घोषणापत्र में वादों की बौछार, BEST बसों का किराया होगा आधा

Somnath Swabhiman Parv से पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्रहित विरोधी ताकतें आज भी हैं सक्रिय