डिजिटल रूपांतरण के लिए महिंद्रा समूह ने गूगल क्लाउड के साथ करार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2022

नयी दिल्ली, महिंद्रा समूह ने कारोबारी वृद्धि के अगले चरण को गति देने के लिए अपनी डिजिटल रूपांतरण रणनीति के तहत प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल क्लाउड के साथ करार की बृहस्पतिवार को घोषणा की। दोनों साझेदारों की ओर से जारी संयुक्त बयान में बताया गया कि इस करार के तहत महिंद्रा समूह का डिजिटल, डेटा ऐंड क्लाउड सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ‘महिंद्रा डिजिटल इंजन (एमडीई)’ गूगल क्लाउड के सुरक्षित और भरोसेमंद बुनियादी ढांचे तथा आधुनिक डेटा विश्लेषण प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा।

महिंद्रा के समूह मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मोहित कपूर ने कहा कि निर्णय लेने की गति तेज करने और अपने कारोबार में अधिकतम तालमेल के लिए समूह क्लाउड आधारित आधुनिक प्रौद्योगिकियों और डेटा आधारित रणनीतियों पर भविष्य का निर्माण कर रहा है। गूगल क्लाउड इंडिया के प्रबंध निदेशक बिक्रम बेदी ने कहा, ‘‘महिंद्रा समूह के भरोसेमंद नवोन्मेषी साझेदार होने के नाते हम उस समूह के उपक्रमों और उपभोक्ता पारिस्थितिकी को साथ लाने के लिए अपनी विशेषज्ञता का उपयोग कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत