अमेरिका में अगले पांच साल में निवेश दोगुना करेगा महिन्द्रा समूह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2017

न्यूयार्क। महिंद्रा ग्रुप अमेरिका में अगले पांच साल में आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में एक अरब डालर निवेश करेगा। समूह अपनी ‘आक्रामक कारोबारी’ योजनाओं के तहत कुल निवेश को दोगुना करने जा रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टेक महिंद्रा भी देश में अपनी स्थानीय नियुक्तियों को दोगुना करेगी। प्रमुख आईटी कंपनी टेक महिंद्रा की इस साल अमेरिका में लगभग 2,200 नियुक्तियां करने की योजना है।

गोयनका ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ​महिंद्रा समूह ने अब तक अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों में एक अरब डालर का निवेश किया है तथा अगले पांच साल में इस निवेश को दोगुना करते हुए अपने विभिन्न कारोबारों में एक अरब डालर और निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, अमेरिका में हमारी भावी योजनाएं काफी आक्रामक होंगी। अगले पांच साल में हमें अमेरिका में अपने निवेश को दोगुना किए जाने की उम्मीद है। गोयनका ने इस दौरान एच 1 बी वीजा के मुद्दे को भी रेखांकित किया। अमेरिका में हाल ही में टेक महिंद्रा एच1बी वीजा मुद्दे को लेकर चर्चा में रही है। गोयनका ने कहा कि यह संभवत इस वजह से हुआ है क्योंकि अमेरिका के लिए भारतीय आईटी कंपनियों के महत्व को गलत ढंग से समझा गया है।

 

उन्होंने कहा, ‘अनेक लोग इसे इस रूप से देखते हैं कि अमेरिका के रोजगारों को छीना जा रहा है। भारतीय आईटी कंपनियां तथा टेक महिंद्रा अमेरिका में रोजगार सृजित कर रही हैं न कि अमेरिकी रोजगार छीन रही हैं।’

 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री