दूसरी बार दुल्हन बनीं Mahira Khan, बॉयफ्रेंड Salim Karim संग की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

By एकता | Oct 02, 2023

बहुत बहुत बधाईयां, 'हमसफर' में अपने अभिनय को लेकर मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बीते दिन अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी रचाई। दोनों ने पाकिस्तान के मुरी में एक निजी और आउटडोर समारोह में सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा। माहिरा की मैनेजर अनुषाय तल्हा खान ने अभिनेत्री के शादी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। माहिरा अपनी दूसरी शादी की वजह से इस समय काफी ज्यादा चर्चा में हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Nick Jonas September Dump । सिंगर ने शेयर की Unseen तस्वीरें, Priyanka Chopra और Malti Marie रही आकर्षण का केंद्र


सलीम करीम से माहिरा ने रचाई शादी

माहिरा के मैनेजर अनुषाय तल्हा खान ने शादी समारोह का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में, अभिनेत्री पेस्टल रंग के ब्राइडल लहंगे में घूंघट पहनकर गलियारे से होते हुए अपने पति सलीन की ओर कदम बढ़ाती नजर आ रही हैं। सलीन अपनी दुल्हन को देखते ही इमोशनल हो गए और उनकी आँखों में आसूं छलक आएं। इसके बाद सलीन आगे कदम बढ़ाते हैं और अपनी दुल्हन के पास जाकर उनके सिर से घूंघट हटाते दिखाई दे रहे हैं। दूल्हे के लुक की बात करें तो सलीन ने काली शेरवानी और नीली पगड़ी पहनी है। 

 

इसे भी पढ़ें: क्या कैप्टन अमेरिका Chris Evans लेने वाले हैं एक्टिंग से संन्यास? इंटरव्यू के दौरान दिए हिंट


माहिरा और सलीन की शादी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। जैसे ही ये वीडियो सबकी नजरों में आया लोगों ने जोड़े को शादी की बधाईयां देनी शुरू कर दी। अभिनेत्री की शादी का ये वीडियो कई जगह पर शेयर किया गया है। उनके लुक की काफी तारीफ हो रही हैं। कमेंट सेक्शन में लोग जोड़े को बधाई देते नहीं थक रह हैं।


प्रमुख खबरें

खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी का शोक संदेश: भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को याद किया जाएगा

Saina Nehwal ने कहा- बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने की है क्षमता

England Womens Team की मुख्य कोच Sarina Wiegman को मानद डेमहुड से सम्मानित किया

India AI Summit का PM Narendra Modi करेंगे उद्घाटन, वैश्विक दिग्गज करेंगे शिरकत