जिलाधिकारी के चालक की बेटी की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2025

 हाथरस में एक युवती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गुलशन उर्फ लुक्का के रूप में हुई जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। उसने बताया कि जिलाधिकारी की सरकारी गाड़ी के चालक राकेश कुमार शर्मा की बेटी कल्पिता (24) की 14 जून को सदर तहसील के गेट के सामने बुलेट सवार लोगों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह अपनी मां के साथ बाजार से घर आ रही थी।

पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आज विशेष अभियान समूह (एसओजी) व हाथरस गेट कोतवाली पुलिस की गुलशन उर्फ लुक्का से मथुरा-बरेली राजमार्ग पर अहबरनपुर रोड के पास मुठभेड़ हो गई।

पुलिस कार्रवाई में गुलशन दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के सभी चारों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और सुसंगत धाराओं में आरोपपत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं