By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2025
असम पुलिस ने लोगों से ठगी करने के मकसद से ‘व्हाट्सएप अकाउंट’ खोलने के लिए पाकिस्तानियों सहित साइबर अपराधियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यहां एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ के तहत आरोपी को शनिवार रात धुबरी से गिरफ्तार किया। यह अभियान गजराज कोर की सैन्य खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया था।
बयान में कहा गया कि अभियान के दौरान एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, तीन माइक्रो एटीएम मशीन, एक बायोमेट्रिक डिवाइस, छह एटीएम कार्ड, 11 मतदाता पहचान पत्र, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया। ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ के तहत अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।