दाभोलकर हत्याकांड: सीबीआई हिरासत में भेजा गया प्रमुख आरोपी शूटर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2018

पुणे। पुणे की एक अदालत ने अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले के कथित प्रमुख शूटर को 26 अगस्त तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने शाम सचिन प्रकाशराव आंदुरे को गिरफ्तार किया। उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ए एस मजुमदार की अदालत के समक्ष पेश किया गया। 

 

इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक प्रवक्ता ने बताया था कि औरंगाबाद के निवासी आंदुरे को पुणे से गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि उसे (आंदुरे) गोली चलाने वाले उन लोगों में से एक माना जा रहा है जिन्होंने 20 अगस्त,2013 को पुणे में सुबह की सैर के लिए गए दाभोलकर पर गोली चला दी थी। इससे पहले सीबीआई के आरोप-पत्र में शूटरों के तौर पर सारंग अकोलकर और विनय पवार को आरोपी बनाया गया था। दोनों आरोपी फरार हैं। 

प्रमुख खबरें

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार

Met Gala 2024 | Sabyasachi ने 1965 घंटे लगाकर तैयार की थी मेट गाला के लिए Alia Bhatt की साड़ी, लेकिन एक्ट्रेस ने लुक डिस्क्रिप्शन में कर दी गड़बड़ी

Israeli सेना का मिस्र के साथ लगे Rafah क्रॉसिंग के गाजा की ओर के हिस्से पर नियंत्रण

गुजरात में पहले से ज्यादा बड़ी दिख रही मोदी लहर क्या संदेश दे रही है?