लोकगायिका Maithili Thakur ने अनोखे अंदाज में मनाई जीत, पारंपरिक गीत से दिया संदेश

By रेनू तिवारी | Nov 15, 2025

अलीनगर से भाजपा की 25 वर्षीय लोक गायिका और पहली बार उम्मीदवार बनीं मैथिली ठाकुर ने अपनी पहली चुनावी जीत का जश्न पारंपरिक बधाई गीत गाकर मनाया। एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नतीजों पर हमेशा भरोसा था और उन्होंने मतदाताओं द्वारा मिले “परिवार जैसे प्यार” के लिए आभार व्यक्त किया। मैथिली ने अगले पाँच सालों तक ‘माटी की बेटी’ बनकर सेवा करने का संकल्प भी दोहराया।

इसे भी पढ़ें: Chu@@tiyo की तरह, शर्म नहीं आती... मीडियाकर्मियों को देखकर सनी देओल ने खोया अपना आपा | Video Viral

 

पहली बार चुनाव मैदान में उतरी मैथिली ठाकुर ने अलीनगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की। उन्होंने लगभग 85,000 वोट हासिल किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वीराजद के विनोद मिश्राको 11,000 से अधिक वोटों से हराया।

पहले दिन से ही कोई संदेह नहीं था

मैथिली ने कहा कि उन्हें शुरुआत से ही जनता के समर्थन का विश्वास था। अपनी राजनीतिक यात्रा को “अप्रत्याशित लेकिन बेहद संतोषजनक” बताते हुए उन्होंने कहा कि 25 वर्ष की उम्र में राजनीति में आते समय कई लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह इसे खुद को साबित करने का अवसर मानती हैं।

इसे भी पढ़ें: नहीं रहीं Dharmendra की किस्मत चमकाने वाली उनकी पहली को-स्टार, अदाकारा Kamini Kaushal की सांसे थमी

 

उन्होंने कहा, “लोग मुझे बताते थे कि मैं सिर्फ़ 25 साल की हूँ, लेकिन आने वाले समय में मैं अपनी क्षमता दिखाऊंगी। मतदाताओं ने मुझे एक बेटी की तरह अपनाया है और मैंने भी हमेशा एक सामान्य राजनेता की तरह नहीं, बल्कि अपने लोगों की तरह उनसे जुड़ने की कोशिश की है।”

संगीत हमेशा मेरा हिस्सा रहेगा”

मैथिली ने स्पष्ट किया कि जनसेवा में आने के बावजूद संगीत उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रहेगा। उन्होंने कहा, “कई लोग राजनीति में आते ही अपना पेशा छोड़ देते हैं, लेकिन मुझे सौभाग्य है कि मेरा संगीत मेरे साथ ही आगे बढ़ेगा।”

उनके अनुसार, राजनीति लोगों की जरूरतों को समझकर सेवा करने का एक विस्तृत माध्यम है और वह जिम्मेदार प्रतिनिधि के रूप में अपने क्षेत्र में मिसाल पेश करना चाहती हैं।

पारंपरिक बधाई गीत से मनाया जश्न

रुझानों में बड़ी बढ़त मिलने के दौरान मैथिली ने “बधैया बाजे आंगन में” गाकर समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह