मैं भीड़ से अपने नायकों को चुनता हूं: माजिद मजीदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2017

पणजी। प्रख्यात ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी ने कहा कि उन्हें नए लोगों के साथ काम करना पसंद है क्योंकि उनका मानना है कि नायक भीड़ में पाए जाते हैं। आस्कर पुरस्कार के लिए नामित फिल्मकार तथा ‘‘चिल्ड्रन आफ हेवन ’’ तथा ‘‘कलर आफ पैराडाइज’’ जैसी विश्व ख्यातिनाम फिल्मों के निर्माता कहते हैं कि पूरी तरह भारत पर केंद्रित फिल्म बनाना उनका सपना था और आखिरकार ‘‘बियोंड दी क्लाउड’’ के साथ उनका यह सपना पूरा हुआ।

48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में यह फिल्म उद्घाटन समारोह का हिस्सा रही थी जो अगले साल रिलीज होने जा रही है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए आडिशन दिया था लेकिन माजीदी ने आखिरकार इशान खट्टर और मलयाली सिनेमा की अभिनेत्री मालविका मोहनन को चुना। उन्होंने आईएफएफआई से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ मैं समाज से अपने विषय चुनता हूं भीड़ से अपने नायक चुनता हूं। मैं अधिकतर नए लोगों के साथ काम करता हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पेशेवर लोगों के साथ काम नहीं करना चाहता।’’

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा