मोदी कैबिनेट की बैठक में कश्मीर और SC के जजों की संख्या पर लिया गया बड़ा फैसला

By अभिनय आकाश | Jul 31, 2019

लगातार लोकसभा और राज्यसभा में जनहित से जुड़े बिलों को पास कराने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मोदी कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए आर्थिक रूप से आरक्षण को मंजूरी दे दी। इसको लेकर सरकार एक बिल लाई, जिसे मंजूरी दी गई। इस मंजूरी के साथ ही राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को शैक्षिण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हो गया।

इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट में सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पहले सुप्रीम कोर्ट में 30 जज थे, जिनको बढ़ाकर अब 33 कर दी गई है यानी अब चीफ जस्टिस समेत 34 जज सुप्रीम कोर्ट में होंगे। सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या में 10% की बढ़ोत्तरी हुई है।

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya