मुंबई के जवाहर द्वीप पर ईंधन के भंडार में आग लगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2017

मुंबई। मुंबई के पूर्वी तट पर स्थित जवाहर द्वीप पर ईंधन के दो भंडारों में शुक्रवार शाम भयावह आग लग गई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि भंडारण संख्या 13 और 14 में शाम पांच बजे आग लगी जिनमें करीब 10 लाख लीटर और 15 लाख लीटर की भंडारण क्षमता है।

जवाहर द्वीप पर एक ऑफलोडिंग टर्मिनल तथा पेट्रोल और डीजल के टैंक हैं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।