By एकता | Oct 26, 2025
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में माओवादी विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। केशकाल संभाग (उत्तर उप-क्षेत्रीय ब्यूरो) की कुएमारी/किस्कोडो एरिया कमेटी के कुल 21 माओवादियों ने मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया है। इन माओवादियों में संभाग समिति सचिव मुकेश भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले इन माओवादियों ने 18 हथियार भी सौंपे हैं, जिनमें उच्च क्षमता वाले स्वचालित राइफलें शामिल हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले 21 माओवादियों में 13 महिला और 8 पुरुष शामिल हैं। इन आत्मसमर्पित माओवादियों में 4 डीवीसीएम (DVCM), 9 एसीएम (ACM), और 8 अन्य गुट के सदस्य शामिल हैं। कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा बलों के सामने भारी मात्रा में हथियार भी जमा किए, जिनकी कुल संख्या 18 है। इन हथियारों में 3 एके-47 राइफलें, 4 एसएलआर राइफलें, 2 इंसास राइफलें, 6 .303 राइफलें, 2 सिंगल शॉट राइफलें और 1 बीजीएल हथियार शामिल हैं।
बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने इस घटनाक्रम को निर्णायक कदम बताया। आईजी सुंदरराज ने कहा, 'कांकेर जिले में आज एक और निर्णायक कदम उठाया गया, जब 21 और माओवादी स्वेच्छा से मुख्यधारा में लौट आए। यह वामपंथी उग्रवादी प्रभाव को रोकने, सामुदायिक विश्वास बनाने और बस्तर में शांति एवं विकास को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।'
उन्होंने बताया कि इन 21 माओवादियों के पुनर्वास और पुन: एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जो एक सुरक्षित, समावेशी और प्रगतिशील समाज के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आईजी ने शेष माओवादी कार्यकर्ताओं से शांति का मार्ग चुनने और समाज में लौटने का आग्रह किया है, अन्यथा 'परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने' की चेतावनी भी दी है।