सिर्फ 2 दिनों में जोधपुर को करें एक्सप्लोर, जानें ब्लू सिटी ट्रिप को कैसे यादगार बनाएं

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 14, 2025

सर्दियों के मौसम में राजस्थान घूमने का एक अलग ही मजा होता है। जब बात राजस्थान की हो रही है,तब जोधपुर का नाम जरुर आता है। जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर के नीले रंग की तंग गलियां, ऊंचे किले, हवेलियां, राजसी ठाठ-बाठ और राजस्थानी लजीज खाना मिलता है। अगर आप भी वीकेंड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, जोधपुर जरुर जाएं। दो दिन में आप यहां आराम से घूम सकते हैं। जोधपुर के पॉपुलर स्पॉट्स देख सकते हैं और जोधपुर के मैजिक को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे दो दिनों का पूरा प्लान, जो आपकी ट्रिप को यादगार है। 


पहले दिन करें इन जगहों को एक्सप्लोर


मेहरानगढ़ किला


जोधपुर की ट्रिप बिना मेहरानगढ़ ट्रिप के अधूरी है। इस किले की भव्यता देखकर आप दंग रह जाएंगे। मेहरानगढ़ किला की बनावट, नक्काशी और बाहर दिखता नीला शहर, सब कुछ ड्रिमी प्लेस से कम नहीं है।


नाचौकिया की नीली गालियां


जोधपुर जाएं तो यहां की गलियों में घूमना एक ही अनोखा सुकून मिलता है। इन संकरी, चमचमाती गलियों में ही तो असली जोधपुर बसता है। यहां के हर एक मोड़ पर आपको फोटो क्लिक करने का मन करेगा।


राव जोधा डेजर्ट पार्क में देखें सनसेट


अगर आप रेगिस्तान देखने का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो आप शोर से दूर रेगिस्तान के पेड़-पौधों के बीच हवा में बैठकर सनसेट का सुंदर नजारा देख सकते हैं। 

टूर्जी का झलरा कैफे में डिनर करें


रात के समय इस कैफे में बैठकर डिनर कर सकते हैं। यहां पर गरम-गरम राजस्थानी खाना को एन्जॉय कर सकते हैं। यहां पर दिन की थकान को दूर कर सकते हैं और आपकी शाम राजस्थानी खाना खाकर मजेदार हो जाएगी।


दूसरे दिन करें इन जगहों को एक्सप्लोर


उम्मेद भवन पैलेस


ट्रिप के दूसरे दिन आप ऐतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस घूमने जा सकते हैं। यहां का खूबसूरत आर्किटेक्चर, लॉन और म्यूजियम आपको रॉयल फील कराएगी।


सरदार मार्केट और मिश्रीलाल लस्सी


जोधपुर के लोकल मार्केट एक्सप्लोर करने का एक अलग ही अनुभव होता है। आप चाहे तो सरदार मार्केट में शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आप शॉपिंग के दौरान थक गए हैं, तो फेमस मिश्रीलाल की लस्सी को जरुर पिएं। 


कल्चरल शो और डेजर्ट डाइनिंग का मजा लें


पूरे दिन को अच्छे से बिताने के बाद शाम को आप कोई भी राजस्थानी कल्चरल शो देख सकते हैं या फिर डेजर्ट डाइनिंग का मजा लें सकते हैं। तारों के नीचे, खुली हवा में राजस्थानी खाना खा सकते हैं।  आपकी ट्रिप भी शानदार बन जाएगी। 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती