सर्दी की ठिठुरन को कहें अलविदा, 3 चीजों से झटपट बनाएं लजीज Hot Coco

By एकता | Nov 25, 2025

सर्दियों की ठिठुरती सुबह या आरामदायक शाम के लिए, अगर आपका दिल भी मेरी तरह कुछ गर्म और बेहद टेस्टी पीने का कर रहा है, तो हॉट चॉकलेट से बेहतर शायद कुछ नहीं है। सिर्फ तीन चीजों से बनी यह ड्रिंक आपको न केवल तुरंत गर्मजोशी देगी, बल्कि हर घूंट में एक टेस्टी ट्रीट का अहसास भी कराएगी।


एक स्वादिष्ट और गाढ़ी हॉट चॉकलेट बनाने के लिए, सबसे पहले एक बर्तन में दो कप दूध (आप अपनी पसंद का कोई भी दूध ले सकते हैं) मध्यम आंच पर गरम करें। जब दूध थोड़ा गरम हो जाए, तो उसमें 100 ग्राम डार्क चॉकलेट या मिल्क चॉकलेट (जिसे आपने छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लिया हो या कद्दूकस कर लिया हो) और दो चम्मच चीनी (या स्वादानुसार) डालकर लगातार चलाते रहें, जब तक कि चॉकलेट पूरी तरह से पिघल न जाए और मिश्रण चिकना न हो जाए।

 

इसे भी पढ़ें: तले हुए पकौड़े लंबे समय तक क्रिस्पी कैसे रखें, जानें आसान तरीका


यदि आप अधिक रिच फ्लेवर चाहते हैं, तो आप इसमें एक चुटकी नमक और आधा चम्मच वेनिला एसेंस मिला सकते हैं। मिश्रण को दो से तीन मिनट तक धीमी आंच पर उबलने दें ताकि वह थोड़ा गाढ़ा हो जाए। जब यह आपकी मनपसंद गाढ़ापन प्राप्त कर ले, तो आंच बंद कर दें, इसे कप में निकालें और ऊपर से व्हीप्ड क्रीम, मार्शमैलो या थोड़ा सा कद्दूकस किया हुआ चॉकलेट डालकर तुरंत गरमागरम परोसें।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती