शारदीय नवरात्रि में बनाएं 'परफेक्ट' साबूदाना खिचड़ी, चिपकेगी नहीं, बस अपनाएं ये तरीका

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 21, 2025

शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरु हो चुका। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। भक्त जन 9 दिनों तक व्रत रखते  हैं। नौ दिनों तक व्रत रखने वाले व्यक्ति को फलाहार के लिए कुछ खास रेसिपी भी जरुर बनानी चाहिए। ज्यादातर लोग नवरात्र में साबूदाना खिचड़ी बनाते हैं, इससे पेट भी भरा रहता है। साबूदाना खिचड़ी हम सभी घर पर बना तो लेते हैं लेकिन ये बार-बार छिपक जाती है। खिली-खिली साबूदाना खिचड़ी बनाना काफी मुश्किल होता है। आइए जानते हैं नवरात्र में कैसे बनाएं खिली-खिली साबूदाना खिचड़ी।


साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री


- 1 कटोरी साबूदाना


- 1/2 कटोरी मूंगफली दाना


- 1 उबला हुआ आलू


- 1 बड़ा चम्मच कटा हुआ हरा धनिया


- 2 कटी हुई हरी मिर्च


- 1 नींबू


- 10 कढ़ी पत्ते


- 1 छोटा चम्मच घी


- स्वादानुसार सेंधा नमक


साबूदाना खिचड़ी बनाने का तरीका


 सबसे पहले आप साबूदाना साफ करें फिर उसे धोकर 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। ऐसा करने से साबूदाना फूलकर नरम हो जाएगा। फिर आप एक पैन में मूंगफली के दाने डालकर धीमी आंच पर भून लें और ठंडे होने के लिए रख दें। मूंगफली दाने ठंडे होने के बाद उन्हें हाथों मसलकर छिलके अलग करके दरदरा कूट लें।  फिर आप आलू, हरी मिर्च, हरी धनिया पत्ती तो बारीक-बारीक काट लें। इसके बाद एक कड़ाही लें उसमें घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म कर लें। घी गर्म करें उसमें जीरा डालकर भूनें। इसे फ्राई करें फिर भिगोकर रखा हुआ साबूदाना दाना डालकर करछी से अच्छी तरह मिक्स रहें। 5 मिनट बाद साबूदाना दरदरी कूटी हुई मूंगफली, हरी धनिया पत्ती और सेंधा नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। सबसे आखिरी में आप नींबू का रस डालकर खिचड़ी को 2 मिनट और पकाकर गैस बंद कर दें और आपकी व्रत वाली साबूदाना खिचड़ी तैयार है। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत