इस आसान रेसिपी से घर पर ही बनाएं गुजरात की फेमस मिठाई बासुंदी, सब करेंगे तारीफ

By प्रिया मिश्रा | Mar 14, 2022

अगर आप कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो बासुंदी ट्राई करें। इसे दूध को पकाकर और सूखे मेवों और इलायची से सजाकर तैयार किया जाता है। ये डिश गुजरात और महाराष्ट्र में बहुत फेमस है। इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब। आज के इस लेख में हम आपको गुजराती बासुंदी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं -  

इसे भी पढ़ें: होली पर इस विधि से बनाएँ मावा गुझिया, दोगुना हो जाएगा त्यौहार का मज़ा

गुजराती बासुंदी बनाने की सामग्री 

1 लीटरफुल फैट दूध

1/4 कप चीनी

1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

5-7 बादाम (कटा हुआ)

4 पिस्ता (कटा हुआ)

4-5 केसर के धागे 


गुजराती बासुंदी बनाने की विधि 

गुजराती बासुंदी बनाने के लिए एक हैवी बेस या नॉन-स्टिक वाली कड़ाही लें। अब इसमें दूध डालकर मध्यम आंच पर उबालने के लिए रख दें।

इसे भी पढ़ें: होली पर बस 10 मिनट में ब्रेड से बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक, दोगुना हो जाएगा त्यौहार का मज़ा

जब दूध में उबाल आने लगे तो आंच धीमी कर दें और इसे तब तक उबलने दें जब तक कि यह आधा ना रह जाए। इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध कड़ाही में चिपके नहीं।  


अब इसमें इलायची पाउडर और चीनी डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए करीब 20-25 तक मिनट तक पकाएं, जब तक कि दूध रबड़ी जैसा गाढ़ा न हो जाए। अब आंच बंद कर दें।  


इसे एक सर्विंग बाउल में निकालें और इसमें कटी हुआ बादाम और पिस्ता डालें और केसर से सजाएं। 


बासुंदी को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसे सर्व करें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Coast Guard ने मछली पकड़ने वाली नौका को कब्जे में लिया; तस्करी कर लाया गया पांच टन डीजल जब्त

Sibal का बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना जाना देश में बड़े बदलाव का ‘ट्रेलर’ : रमेश

Jharkhand के मंत्री आलमगीर आलम के घर से बरामद हुआ 37 करोड़ कैश, ईडी ने किया सीज

International Court ने रफह में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ सुनवाई शुरू की