होली पर बस 10 मिनट में ब्रेड से बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक, दोगुना हो जाएगा त्यौहार का मज़ा

snack recipe for holi

अगर आप भी होली पर पार्टी होस्ट कर रहे हैं और इस सोच में हैं कि क्या मेहमानों के लिए क्या बनाएं तो यह लेख जरूर पढ़ें। अगर आप भी होली पर मेहमानों को इंप्रेस करना चाहते हैं तो ब्रेड से बनी यह स्वादिष्ट कटलेट रेसिपी जरूर ट्राई करें।

रंगों के त्यौहार होली में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। परिवार और दोस्तों के साथ हँसी-मज़ाक और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद से तो त्यौहार का मज़ा दोगुना हो जाता है। होली पर क्या-क्या बनाना है इसकी प्लानिंग पहले ही शुरू हो जाती है। गुझिया और पापड़ बनने का सिलसिला तो हर घर में पहले से ही शुरू हो जाता है। लेकिन अगर आप भी होली पर पार्टी होस्ट कर रहे हैं और इस सोच में हैं कि क्या मेहमानों के लिए क्या बनाएं तो यह लेख जरूर पढ़ें। अगर आप भी होली पर मेहमानों को इंप्रेस करना चाहते हैं तो ब्रेड से बनी यह स्वादिष्ट कटलेट रेसिपी जरूर ट्राई करें। सबसे खास बात यह है कि ये बनाने में बहुत आसान है और खाने में बहुत स्वादिष्ट - 

इसे भी पढ़ें: सिंधी फूड का उठाना है लुत्फ तो ट्राई करें यह रेसिपीज

ब्रेड कटलेट बनाने की सामग्री -

ब्रेड - 8 पीस 

उबला आलू -1

मक्के के दाने - 2 चम्मच

बारीक़ प्याज - 1

हरी मिर्च -4

हरी चटनी - 2 चम्मच

नमक - 1/2 चम्मच या स्वादानुसार

बटर

टोमेटो सॉस 

सेव (भुजिया)

इसे भी पढ़ें: मूंगफली की मदद से बनाएं यह डिलिशियस सब्जी, हर कोई पूछेगा रेसिपी

ब्रेड कटलेट बनाने की विधि -

ब्रेड कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरा लीजिए और उसमें आलू डाल दीजिए।

इसके बाद एक कटोरे में मक्के के दाने, बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, हरी चटनी और नमक डालकर उसे अच्छे से मिला लें।

अब इस स्टफिंग को 5 मिनट के लिए ढँककर रख दीजिये।

अब ब्रेड के पीस लीजिए और किसी कटोरी या गिलास की मदद से ब्रेड को गोल काट लीजिए और अलग निकाल लीजिए।  

अब उस गोल कटे हुए ब्रेड के पीस को लें और उस पर हल्का सा बटर लगाएँ।  

इसके ऊपर तैयार की हुई स्टफिंग रखें और दूसरे ब्रेड पर हल्का सा बटर लगा कर इसको ढँक लें। 

इसके बाद ब्रेड के ऊपरी हिस्से पर थोड़ा-थोड़ा बटर लगा लें।

इसके बाद ब्रेड को सेंकने के लिए गैस पर रखें और दोनों तरफ से इसे पका लें।

दोनों तरफ से पकाने के बाद इसे गैस से उतार लें और बीच से काटकर दो हिस्से कर लीजिए।

अब इसके साइड वाले हिस्से पर थोड़ा टोमेटो सॉस लगा लेंगे और फिर उसके ऊपर थोड़ा थोड़ा सेव डाल दें। 

हमारा टेस्टी और कुरकुरा ब्रेड कटलेट तैयार है।

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़