सिर्फ 5 मिनट में ऐसे बनाएं हरी मिर्च का अचार, महीनों तक नहीं होगा खराब

By प्रिया मिश्रा | Mar 19, 2022

चाहे दाल चावल हो या पूड़ी परांठा, अचार से खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। जो लोग स्पाइसी खाने के शौकीन होते हैं, उनकी पहली पसंद हरी मिर्च का अचार होता है। वैसे तो अचार को धूप में रखकर सुखाया जाता है, जिसमें महीनेभर का समय लग जाता है। लेकिन आज हम आपको हरी मिर्च का इंस्टैंट अचार बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इस अचार को आप बस पांच मिनट में तैयार कर सकते हैं और इसे आप महीनों तक स्टोर करके रख सकते हैं -

इसे भी पढ़ें: घर पर किचन गार्डन बनाने के लिए अपनाएं यह टिप्स

अचार बनाने की सामग्री

हरी मिर्च - 250 ग्राम 

सौंफ - 2 चम्मच

राई - 2 चम्मच

मेथी - 2 चम्मच

जीरा - 2 चम्मच

अजवाइन - 1/4 चम्मच 

हल्दी - 1/2 चम्मच 

आमचूर पाउडर - 2 चम्मच

सरसों का तेल - 1/2 कप 

सादा नमक - स्वादानुसार 

काला नमक  - स्वादानुसार

इसे भी पढ़ें: इस आसान रेसिपी से घर पर ही बनाएं गुजरात की फेमस मिठाई बासुंदी, सब करेंगे तारीफ

अचार बनाने की रेसिपी 

हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए सबसे पहले मिर्च को धोकर साफ कर लें। अब इसमें चाकू की मदद से बीच से चीरा लगा दें।


अब गैस पर एक पैन में राई, काली मिर्च, मेथी, सौंफ और जीरा डालकर एक से दो मिनट के लिए ड्राई रोस्ट करें।


इन मसालों को भूनकर प्लेट में निकाल लें। इसके बाद इसे मिक्सी में दरदरा पीस लें।


अब दूसरी तरफ मीडियम आंच पर तेल गर्म करें। ध्यान। रखें कि तेल को बहुत ज्यादा गर्म नहीं करना है।


अब एक बाउल में हरी मिर्च, पिसे हुए मसाले, अजवाइन, हल्दी पाउडर, काला नमक, सादा नमक और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स कर लें।


अब गर्म की हुए तेल को हरी मिर्च के ऊपर डालकर मिक्स करें।


आपका इंस्टैंट मिर्च का अचार तैयार है। आप इसे कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकते हैं।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?