इस बार घर पर बनी राखी, मिठाइयों की मिठास भी होगी खास

By प्रज्ञा पाण्डेय | Aug 03, 2020

रक्षाबंधन के त्यौहार को खास बनाने के लिए आप घर में राखी, मिठाई और मेहंदी लगा सकती हैं, तो आइए हम आपको घर में राखी और मिठाई बनाने के कुछ तरीके बताते हैं, जिससे राखी के त्यौहार का अटूट बंधन हमेशा बना रहे। 


इस रक्षाबंधन घर में बनाएं राखी 


मौली की राखी

अगर इस रक्षाबंधन पर आप घर में राखी बनाने का प्लान कर रही हैं तो इसके मौली या कलावे का इस्तेमाल परफेक्ट होता है। मौली या कलावे घर में आसानी से मिल जाते हैं। मौली को थोड़ा मोटा कर लें और उसमें मोती पिरो लें। इसके अलावा रंगबिरंगे कागज और चावल से भी सजा सकते हैं। साथ ही चावल और फूल की राखी बना सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक मोटा कपड़ा लें। इस कपड़े पर आप चावल के दानों को फूल वाली‍ डिजाइन में रखकर आपस में चिपका दें। उसके ऊपर मोती वाला नग भी लगा दें। अब कपड़े को एक किसी फूल के आकार में भी काट लें। इस फूल पर अब मोती और चावल वाली डिजाइन को चिपका दें। उसके बाद नीचे एक रेशमी धागा लगा दें। 


गोटे वाली फैंसी राखियां भी होती है खास 

इन राखियों को सबसे पहले एक रेशमी धागे में मोती पिरो लें। इसके बाद मोतियों को बीच में करते दोनों तरफ के किनारों को जरी के धागे से बंद कर दें। आप चाहे तो दोनों किनारों पर छोटे मोती लगा कर गांठ लगा दें। इस तरह तैयार हो आपकी गोटे वाली फैंसी राखी।

इसे भी पढ़ें: रक्षाबन्धन आत्मीयता और स्नेह के बन्धन से रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का पर्व है

रेशम की राखी

आजकल रेशम की राखियों का चलन हैं बाजारों में मिलने वाली ज्यादातर राखियों में रेशमी धागे का इस्तेमाल किया जाता है। आप घर पर राखी बनाने के लिए आप रेशमी डोरी लेकर इसे चोटी की तरह गूंथ लें। उसके बाद दोनों किनारों पर गांठ बांध दें। फिर राखी को सजाने के रंगीन कागज तथा मोती का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 


राखी की चमक बढ़ाएगी सिल्वर राखी

आजकल बाजार में एल्युमिनियम और पीतल के फूल मिलते हैं। आप इन फूलों कर राखी को सुंदर बना सकती हैं। इन फूलों पर गोल्डन और सिल्वर रंग का पानी चढ़ा होता है। इन खूबसूरत सिल्वर और पीतल की डिजाइन को आप रेशमी धागे में अपनी मनचाही डिजाइन में गूंथ लें। इस तरह आप अपनी राखी के द्वारा रक्षाबंधन को खास बना पाएंगे।


मिठाई बनाने के आसान तरीके

इस रक्षाबंधन घर में मिठाई बना कर कुछ अच्छी स्वीट डिश ट्राई कर सकती हैं। अगर आप पनीर की मिठाई बनाती हैं तो दूध की मलाई न निकालें। खोए के गुलाब जामुन बनाते समय उसमें थोड़ी पिसी हुई चीनी मिला लें। लड्डू में घी डालते समय इस बात का ख्याल रखें कि घी को ज्यादा गर्म न करें।

इसे भी पढ़ें: राखी पर अपने भाई के लिए बनाएं चॉकलेट मैदा बर्फी

इस बार घर में लगेगी बहनों के हाथों में मेहंदी 

रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के कलाइयां सूनी अच्छी नहीं लगती, ऐसे में आप बाजार न जाकर घर में भी अच्छी मेहंदी लगा सकती हैं। घर में मेहंदी लगाने से न केवल आप सुरक्षित रहेंगी बल्कि आपकी क्रिएटिविटी भी निखर कर सामने आएगी। 


इस रक्षाबंधन आप महेंदी लगाने में फ्लोरल प्रिंट ट्राई करें। आजकल फ्लोरल प्रिंट सबसे ज्यादा चलन में है। हाथों में फूलों की डिजाइन खूबसूरत दिखते हैं और आप इनके साथ कई और एक्सपेरीमेंट भी कर सकती हैं। इसके अलावा इस समय ऐरबिक डिजाइन मेहंदी भी काफी ट्रेंडी मानी जा रही है। इस तरह की डिजाइन में हाथ में बहुत सी जगह खाली रहती है जो दिखने में सुंदर लगती है। 


- प्रज्ञा पाण्डेय

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA