इस आसानी रेसिपी से बस 20 मिनट में घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसे दही के कबाब

By प्रिया मिश्रा | Mar 30, 2022

आपने रेस्टोरेंट में या शादी पार्टी में दही के कबाब जरूर खाए होंगे। इन्हें दही, पनीर और मसालों के साथ तैयार किया जाता है। ये इतने सॉफ्ट होते हैं कि मुंह में जाते ही घुल जाते हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि दही के कबाब खान के लिए आपको बाहर जाना पड़ेगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप घर पर भी आसानी से दही के कबाब बना सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको दही के कबाब बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: घर पर कुछ इस तरह बनाएं स्वादिष्ट तंदूरी पनीर रोल

दही के कबाब बनाने की सामग्री 

2 कप गाढ़ा दही (हंग कर्ड)

1 कप पनीर (टुकड़ों में कटा हुआ) 

आधा छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ)

1 इंच अदरक (बारीक कटी हुई)

1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

2 चम्मच धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई)

2 चम्मच ड्राई फ्रूट्स (काजू , बादाम कटा हुआ)

½ चम्मच पिसी काली मिर्च

¼ कप ब्रेड क्रम्ब्स

2 चम्मच कॉर्न फ्लोर

स्वादअनुसार नमक  

तलने के लिए तेल

इसे भी पढ़ें: इस आसान रेसिपी से घर बनाएं टेस्टी पनीर कोरमा, उँगलियाँ चाटते रह जाएंगे सब

दही के कबाब बनाने की विधि 

दही के कबाब बनाने के लिए एक बाउल में हंग कर्ड लें। अब इसमें भुना हुआ बेसन, प्याज, अदरक, काली मिर्च, हरी मिर्च और हरा धनिया डालें।


इसमें पनीर के टुकड़े और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छी तरह डालें।


आप इसमें अतिरिक्त नमी हटाने के लिए ब्रेड क्रम्बस डालें।


अब हाथ में थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर लें और थोड़ा मिश्रण हाथों में लेकर गोलाकार टिक्की बनाएं। ऐसे ही सारे मिश्रण से टिक्कियां तैयार कर लें।


अब इन टिक्कियों को गर्म तेल में दोनों तरफ सेगोल्डन ब्राउन तक फ्राई करें।


आपके दही के कबाब तैयार हैं। इसे सर्विंग प्लेट में डालकर पुदीने की चटनी और केचप के साथ सर्व करें।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

Loksabha Elections 2024: तीसरे चरण में इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत का होने वाला है फैसला, जनता ईवीएम में करेगी बंद

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व