गर्मियों में इस आसान रेसिपी से बनाएं अलसी का रायता, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत भी

By प्रिया मिश्रा | May 25, 2022

खाने के साथ रायता मिल जाए तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। गरमा गरम पराठे और पूरी के साथ रायता खाने का मजा ही कुछ और है। अपने बूंदी, खीरे और सब्जियों का रायता तो जरूर खाया होगा। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक असली का रायता बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। अलसी में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिससे सेहत को कई लाभ होते हैं। अलसी का रायता बड़ों ही नहीं, बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा

इसे भी पढ़ें: चाय के साथ कुछ अच्छा खाने का है मन तो बनाएं बेसन फ्राई

अलसी का रायता बनाने के लिए सामग्री

अलसी के बीज – 1 चम्मच 

दही – 1 कप

जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच

शहद – 2 चम्मच

काला नमक – 1/2 चम्मच

इसे भी पढ़ें: नाश्ते में जरूर ट्राई करें सब्जियों से भरपूर यह खास रेसिपी, हेल्दी के साथ है टेस्टी भी

अलसी का रायता बनाने की विधि 

अलसी का रायता बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सी में अलसी के बीज डालकर दरदरा पीस लें। 

अब एक बर्तन में दही को अच्छी तरह से फेंट लें। 

इसके बाद दही में अलसी का पाउडर डालकर एक चम्मच की मदद से मिक्स कर लें।

अब इसमें जीरा पाउडर, शहद और काला नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। 

अब अलसी के रायते को 10 से 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। 

आपका अलसी का रायता तैयार है। इसे कटे हुए हरी धनिया पत्ती और पुदीना पत्ती से गार्निश करके सर्व करें। 

आप अलसी के रायते को पराठे, पूरी या फिर नान के साथ परोस सकते हैं।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

BJP प्रवक्ता Shaina NC ने कहा- Maharashtra में इस बार ज्यादा सीटें जीतेगा NDA, फिर बनेगी मोदी सरकार

श्रीलंका ने Adani Green Energy के साथ बिजली खरीद समझौते को मंजूरी दी

Karnataka Sex Scandal Case: इंटरपोल ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस का जवाब दिया, 196 देशों को अलर्ट किया गया

कैमरा और मैं (व्यंग्य)