इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं गाजर का मुरब्बा, टेस्टी होने के साथ है बहुत हेल्दी भी

By प्रिया मिश्रा | Mar 24, 2022

आपने गाजर का हलवा तो जरूर खाया होगा। लेकिन क्या आपने कभी गाजर का मुरब्बा खाया है? यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है, इसके साथ ही यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, कैरोटीन, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। आप घर पर आसानी से गाजर का मुरब्बा बना सकते हैं और इसे स्वीट डिश के तौर पर खा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको गाजर का मुरब्बा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं -

इसे भी पढ़ें: इस आसान रेसिपी से घर पर ही बनाएं गुजरात की फेमस मिठाई बासुंदी, सब करेंगे तारीफ

गाजर का मुरब्बा बनाने की सामग्री 

गाजर- 500 ग्राम

चीनी- 250 ग्राम

इलायची पाउडर- 1 चम्मच

पानी

इसे भी पढ़ें: इन छोटे-छोटे टिप्स को करें फॉलो, प्याज नहीं होगा अंकुरित

गाजर का मुरब्बा बनाने की विधि 

गाजर का मुरब्बा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को छील कर अच्छी तरह धो लें। इसके बाद गाजर को लंबे लंबे टुकड़ों में काट लें।


अब एक भगोने में पानी गर्म करें और उसमें गाजर के टुकड़े डालकर चार पांच  मिनट के लिए उबाल लें। ध्यान दें कि गाजर को आधा ही पकाना है।


इसके बाद गाजर को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें और उन्हें सूखे कपड़े से पोंछ लें।


अब गाजर में कांटे या चाकू की मदद से छेद कर लें।


तब तक एक कढ़ाई में चीनी और पानी डालकर एक तार वाली चाशनी तैयार कर लें।


इसमें गाजर और इलायची पाउडर डालें। एक से दो मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर लें।


ठंडा होने के बाद गाजर के मुरब्बे को एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।


आप चाहें तो इसमें पिसी हुई काली मिर्च, बादाम और किशमिश डालकर भी रख सकते हैं।


गाजर के मुरब्बे को जब चाहें खाने के लिए निकाल सकते हैं।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

राहुल के संविधान खतरे में बयान पर अठावले का तीखा जवाब, निरधार और तथ्यहीन, खतरा तो कांग्रेस को है

इंडिगो की अराजकता पर डी राजा का वार, कहा- सरकार की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश

IndiGo संकट पर भाजपा सांसद का आश्वासन: 2-3 दिनों में सामान्य होंगी उड़ानें, यात्रियों की बढ़ी उम्मीदें

Nobel नहीं FIFA ही सही, शांति पुरस्कार मिलते ही स्टेज पर नाचने लगे ट्रंप