मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री से भ्रष्टाचार मामले में दूसरी बार पूछताछ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2018

पुत्रजाय। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक कई अरब डॉलर के भ्रष्टाचार मामले में एक सप्ताह के भीतर आज दूसरी बार भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी के समक्ष उपस्थित हुये। नौ मई को हुये चुनाव में नजीब के गठबंधन को महातिर मोहम्मद की अगुवाई वाले गठबंधन से करारी शिकस्त मिली और इसी के साथ लंबे समय से सत्ता पर काबिज उनके गठबंधन को बाहर जाना पड़ा। महातिर 1981-2003 के बीच प्रधानमंत्री रह चुके हैं और 92 साल की उम्र में फिर सत्ता पर काबिज हुये हैं।

 

नजीब पर आरोप हैं कि उन्होंने अरबों डॉलरों का गबन किया और उसका इस्तेमाल कलाकृतियों की खरीद से ले कर रियल स्टेट तक में किया गया। भारी संख्या में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में नजीब प्रशासनिक राजधानी पुत्रजाय में मलेशियाई भ्रष्टाचार निरोधी आयोग (एमएसीसी) के मुख्यालय पहुंचे। उनसे कथित धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Pakistan में बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, बचाव के प्रयास जारी

किसान संगठन ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए Kangana Ranaut से माफी मांगने को कहा

Rahul Gandhi के रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरने पर BJP का रिएक्शन, कहा- वहां से भी हारकर, वो जगह भी छोड़ेंगे

America: कॉलेज परिसरों में फलस्तीन समर्थकों के प्रदर्शनों के दौरान 2100 से अधिक लोग गिरफ्तार