प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई के लिये आज ब्रिटेन की अदालत में हाजिर होगा माल्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2018

लंदन। बैंकों का हजारों करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले में अंतिम सुनवाई के लिये कल लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में हाजिर होंगे। न्यायाधीश एम्मा इस मामले में फैसले के लिये तारीख तय करेंगी।  किगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुखिया माल्या भारत को उनके प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर हैं। इस मामले में भारतीय एजेंसियों का पक्ष रख रही क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रवक्ता ने कहा, "वरिष्ठ डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश (एम्मा अर्बुथनाट) कल मामले में अंतिम सुनवाई करेंगी।

फैसले को आगे की तारीख के लिये सुरक्षित रखा जायेगा। पिछली सुनवाई (27 अप्रैल) के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को उस समय बड़ी कामयाबी मिली थी जब न्यायाधीश अर्बुथनाट ने मामले में भारतीय एजेंसियों द्वारा पेश सबूतों को स्वीकार किया था।

प्रमुख खबरें

Avada Energy को सौर परियोजना के लिए SBI से 1,190 करोड़ रुपये का मिला ऋण

ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गयी: Ruturaj Gaikwad

Thomas Cup : इंडोनेशिया से 1-4 से हारा भारत, ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा

Haryana: अनिल विज का अंबाला में फिर छलका दर्द, बोले- अपनी ही पार्टी में बेगाना हुआ, पर अपनों से ज्यादा काम करूंगा