ममता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2017

कोलकाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उच्च शिक्षण संस्थानों को यूनिटी फॉर रन आयोजित करने के केन्द्र के निर्देश पर ध्यान नहीं देने के पश्चिम बंगाल सरकार के विवादों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें याद किया और लोगों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर बधाई दी। ममता ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा, ‘‘सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें स्मरण कर रही हूं। मेरे सभी भाई बहनों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई।’’

केन्द्र सरकार ने 2014 में सरदार पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ घोषित किया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को इस दिन ‘‘यूनिटी रन’ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कल इस बात का विरोध किया और कहा, ‘‘ हम पर कुछ भी थोपने का अधिकार केन्द्र सरकार को नहीं है। किसी के निर्देश पर किसी को श्रद्धांजलि अथवा सम्मान नहीं दिया जाता। हम खासतौर पर आयोजन की पूरी रिकॉर्डिंग करके यूजीसी को भेजने के निर्देश का विरोध करते हैं।

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया