ममता ने भाजपा को बताया दुशासनों की पार्टी, कहा- मोहम्मद बिन तुगलक का वंशज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2020

राणाघाट। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘महाभारत’ और भारत के इतिहास के जरिए अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा पर मंगलवार को ज़ोरदार हमला बोला और देश बचाने के लिए लोगों से साथ आने की गुजारिश की। बनर्जी ने भाजपा को ‘दुशासनों की पार्टी’ और ‘मोहम्मद बिन तुगलक का वंशज’ कहा। ‘महाभारत’ में दुर्योधन का भाई दुशासन था, जबकि मोहम्मद बिन तुगलक 1325-1351 तक दिल्ली का सुल्तान था। उसे इतिहास में अटपटे फैसलों के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें: CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों को आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है: ममता बनर्जी

भाजपा पर देश में जबरन राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) लागू करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह इसे ‘किसी भी तरह’ से रोकेंगी। वह भाजपा की कटु आलोचक हैं। नादिया जिले के रणाघाट में एक जनसभा में बनर्जी ने कहा, “एनपीआर, एनआरसी और सीएए काले जादू की तरह हैं। उन्होंने देश बचाने के लिए लोगों से साथ आने की गुजारिश की।

इसे भी पढ़ें: LIC में हिस्सा बेचने को लेकर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को घेरा, कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री ने कहा, “ हम (टीएससी) भाजपा की तरह दुशासनों की पार्टी नहीं है। वे मोहम्मद बिन तुगलक के वंशज हैं और लोगों को उनसे देश बचाने के लिए साथ आना चाहिए।” देशव्यापी एनआरसी को लेकर अपना विरोध जारी रखते हुए बनर्जी ने हैरानी से पूछा कि क्या केंद्र की भाजपा सरकार उन्हें देश से बाहर फेंक देगी, क्योंकि उनके पास उनकी मां का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके आश्वासन के बावजूद प्रस्तावित एनआरसी की दहशत से राज्य में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया

Mumbai के मन में हैं Prime Minister Narendra Modi, लोग बोले - अबकी बार 400 पार का नारा होगा पूरा

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया