ममता बनर्जी का दावा: 'SIR' प्रक्रिया NRC जैसी कवायद, मतदाता सूची से छेड़छाड़ लोकतंत्र से विश्वासघात

By अंकित सिंह | Oct 09, 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसके अधिकारी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही उनकी सरकार के अधिकारियों को धमका रहे हैं और राजनीतिक प्रभाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर आग से खेल रही है और चेतावनी दी कि मतदाता सूची से छेड़छाड़ का कोई भी प्रयास लोकतंत्र के साथ विश्वासघात के समान होगा।

 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं; मोदी को सतर्क रहना चाहिए : ममता बनर्जी


टीएमसी सुप्रीमो ने राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग बंगाल सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य का दौरा करने वाले चुनाव आयोग के अधिकारियों के आचरण पर सवाल उठाते हुए, बनर्जी ने आश्चर्य जताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले वे राज्य सरकार के अधिकारियों को कैसे बुला सकते हैं। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।


उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है; चुनाव आयोग के अधिकारी राज्य का दौरा करके सरकारी अधिकारियों को कैसे बुला सकते हैं? पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए, बनर्जी ने दावा किया कि राज्य में एसआईआर प्रक्रिया की देखरेख कर रहे एक चुनाव आयोग अधिकारी पर "खुद कई आरोप हैं" और वह "भ्रष्ट अधिकारियों की नियुक्ति" कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: घायल BJP सांसद से मिलीं ममता बनर्जी, चोट पर बोलीं-कुछ गंभीर नहीं'; भाजपा ने उठाए सवाल


उन्होंने दावा किया कि उन पर खुद भ्रष्टाचार का आरोप है और 'SIR' के बहाने वोट काटने की साज़िश चल रही है; मेरे पास सबूत हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह देश और लोकतंत्र के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यह 'SIR' प्रक्रिया वैसी नहीं है जैसी दिखती है। इसका इस्तेमाल पश्चिम बंगाल में NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) जैसी कवायद को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

अचानक शुरू हो गए भीषण हवाई हमले, F-16 रॉकेट से हमला, देश छोड़कर भागे लोग, जंग में कूदे ट्रंप

IndiGo Crisis: PMO बैठक के बाद 500 उड़ानें हटाने का फैसला, ₹829 करोड़ रिफंड और 4,500 बैग लौटाए गए

UP में कोडीन कफ सिरप रैकेट के खिलाफ बड़ा एक्शन, SIT गठित, 32 गिरफ्तार

स्टारलिंक वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, सैटेलाइट-आधारित लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर हुई चर्चा