ममता बनर्जी ने की राज्यपाल से शिकायत, कहा- तृणमूल समर्थकों को नहीं करने दिया जा रहा मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2021

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ और निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी को फोन कर चुनाव संबंधी कुछ मुद्दों की सूचना दी है। हालांकि, बनर्जी ने इसकी विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट के बोइला मतदान केंद्र से राज्यपाल धनखड़ को फोन किया और आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता उनकी पार्टी के समर्थकों को मतदान करने नहीं दे रहे हैं। इस सीट से ममता बनर्जी का मुकाबला कभी उनके करीबी रहे और अब भाजपा के टिकट पर लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी से है। हालांकि, भाजपा नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग की निंदा की, अदालत जाने की धमकी दी


मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘हां, मैंने राज्यपाल और निर्वाचन आयोग के विशेष पर्यवेक्षक से बात की है। मैं उनके साथ हुई चर्चा का खुलासा नहीं कर सकती।’’ धनखड़ ने पुष्टि की कि उन्हें ममता बनर्जी का फोन कॉल आया था। राज्यपाल ने बताया कि संबंधित अधिकारी को उनके द्वारा उठाए गए ‘मुद्दे’ से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कानून का राज सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में सातवें और आठवें चरण के लिए नामांकन बाकी, क्या एक और सीट से चुनाव लड़ेंगी ममता दीदी?


धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘ममता बनर्जी द्वारा कुछ देर पहले फोन पर उठाए गए मुद्दे से संबधित अधिकारी को अवगत करा दिया गया है...सबंधित अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि कानून का पालन किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि सभी उचित भावना और ईमानदारी के काम करेंगे ताकि लोकतंत्र फले-फूले।’’ गौरतलब है कि वर्ष 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालने के बाद ही धनखड़ की राज्य सरकार से कई मुद्दों पर खींचतान होती रही है।

प्रमुख खबरें

RailTel का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर

Fashion Tips: सारा अली खान के समर लुक्स से लें इंस्पिरेशन, गर्मियों में आप भी दिखेंगी कूल और कंफर्टेबल

Airbnb Properties List | शाहरुख खान से लेकर युवराज सिंह तक, उन सेलेब्स की सूची जिनकी भव्य संपत्तियां Airbnb पर बुक की जा सकती हैं

China का हाथ पकड़कर सीधा चांद पर लैंड करेगा पाकिस्तान, Change-6 Mission के जरिए भेजा अपना सैटेलाइट