बंगाल में सातवें और आठवें चरण के लिए नामांकन बाकी, क्या एक और सीट से चुनाव लड़ेंगी ममता दीदी?

mamata
अभिनय आकाश । Apr 1 2021 5:27PM

पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ वह हम सभी ने देखा है। यह दिखाता है कि दीदी अपनी हार मान चुकी है। यह दिखाता है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। दीदी अभी भी आखिरी चरण के चुनाव के नामांकन बाकी हैं।

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। विधानसभा की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमें हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम भी शामिल है जहां नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उन्हीं के पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है। लेकिन ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच वार-पलटवार लगातार जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज बंगाल के जयनगर में रैली की और टीएमसी सरकार को जमकर निशाने पर लिया। वहीं ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र जनता का उत्सव है। नंदीग्राम में बीजेपी नहीं जीतेगी, हमें 90 फीसदी वोट मिले हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी की रैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री क्यों रैली करते हैं। क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। उन्होंने कहा कि वोटरों को गांव में आने नहीं दिया जा रहा है। ऐसा खराब चुनाव हमने नहीं देखा है। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग की निंदा की, अदालत जाने की धमकी दी

एक और सीट से पर्चा दाखिल करने जा रहीं ममता? 

पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ वह हम सभी ने देखा है। यह दिखाता है कि दीदी अपनी हार मान चुकी है। यह दिखाता है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। दीदी अभी भी आखिरी चरण के चुनाव के नामांकन बाकी हैं। जरा बताइए कि अफवाह में कितनी सच्चाई है और लोगों में कानाफूसी चल रही है कि आप अचानक किसी एक सीट पर आखिर में फार्म भरने जा रही हैं। पीएम मोदी ने पूछा कि क्या यह सच्चाई है? 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सातवें और आठवें चरण के चुनाव के लिए 31 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई जो सात अप्रैल तक चलेगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़