पाकिस्तान की हिरासत से BSF जवान की रिहाई पर ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात

By अंकित सिंह | May 14, 2025

23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को आज भारत वापस लाया गया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ की पत्नी रजनी शॉ के संपर्क में थे और उनसे 4-5 बार बात की। हमारी तरफ से लगातार प्रयास किए गए। हमारे डीजीपी अपने बीएसएफ समकक्ष के साथ लगातार संपर्क में थे। मैंने परसों रजनी शॉ को बताया कि उनके पति स्वस्थ हैं और उनकी हालत में सुधार है। हालांकि, उनकी रिहाई के ऑपरेशन में कुछ समय लगेगा...उन्हें आज सुबह रिहा कर दिया गया। मैं खुश हूं। उनका परिवार खुश है। पूरा देश खुश है।

 

इसे भी पढ़ें: रण से याचना की मुद्रा में आया पाकिस्तान, गिड़गिड़ाते हुए भारत से कहा- सिंधु जल संधि पर फिर से करें विचार


शॉ को पाकिस्तानी प्राधिकारियों द्वारा रिहा करने की सूचना मिलने के बाद पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशड़ा के लोगों में खुशी का माहौल है। पाकिस्तान के अधिकारियों द्वारा सुबह करीब 10.30 बजे अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ कांस्टेबल को भारतीय अधिकारियों को सौंपने की घोषणा के बाद शॉ के घर और पड़ोस में जश्न का माहौल बन गया। शॉ के घर पर प्रार्थनाओं और मिठाइयों के वितरण के बीच जवान के परिवार के सदस्य अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक पाए। 

 

इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में घुस कर मारेंगे, ट्रंप को यही सुनना बाकी रह गया था, पाकिस्तानियों ने इज्जत पर पलीता लगा दिया


पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को शॉ फिरोजपुर सेक्टर में अभियान संबंधी ड्यूटी करते हुए अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में चले गए थे और पाक रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया था। उसके बाद के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने के बाद उनके परिवार और पड़ोसियों की चिंता और बढ़ गई। शॉ की गर्भवती पत्नी रजनी अपने पति की रिहायी के लिए व्यक्तिगत रूप से अपील करने के लिए पठानकोट और फिरोजपुर भी गई थीं। उन्होंने देशवासियों और नेताओं को धन्यवाद दिया, जो कठिन समय में उनके साथ खड़े रहे। रजनी ने कहा, स्थानीय पार्षद, सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार मेरे संपर्क में थे और मुश्किल दिनों में मुझे भरोसा दिलाते रहे। 

प्रमुख खबरें

India-Russia Business Forum में शामिल हुए Putin-Modi, PM बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर काम जारी

भारतीय वायु सेना की मदद से श्रीलंका में बहाल हो रहा सड़क संपर्क, सागर बंधु के तहत राहत कार्य तेज़

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी

हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: Indigo की फ्लाइट रद्द होने से किराए में आया सुनामी जैसा उछाल, जेब पर भारी मार