By अंकित सिंह | Jul 07, 2021
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। नंदीग्राम चुनाव केस को लेकर आज कोलकाता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति कौशिक चंदा अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए ममता बनर्जी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया। आपको बता दें कि ममता बनर्जी के वकील ने दावा किया था कि न्यायमूर्ति कौशिक चंदा अक्सर भाजपा नेताओं के साथ दिख जाते हैं। इसके बाद इस मामले की सुनवाई से न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने खुद को अलग कर लिया था।