नंदीग्राम चुनाव केस में ममता बनर्जी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, लगा 5 लाख रुपये का जुर्माना

By अंकित सिंह | Jul 07, 2021

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। नंदीग्राम चुनाव केस को लेकर आज कोलकाता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति कौशिक चंदा अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए ममता बनर्जी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया। आपको बता दें कि ममता बनर्जी के वकील ने दावा किया था कि न्यायमूर्ति कौशिक चंदा अक्सर भाजपा नेताओं के साथ दिख जाते हैं। इसके बाद इस मामले की सुनवाई से न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने खुद को अलग कर लिया था। ममता बनर्जी से जुर्माने के रूप में वसूली गई रकम को कोरोना काल में जान गंवाने वाले लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की एलओपी सुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनावी याचिका पर सुनवाई से इनकार किया है। 

प्रमुख खबरें

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल