Mamata Banerjee 17 दिसंबर को 12,000 से अधिक व्यापारियों को कर सकती हैं संबोधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 17 दिसंबर को यहां ‘व्यापारिक सम्मेलन 2025’ में 12,000 से अधिक व्यापारियों को संबोधित कर सकती हैं। उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए 18 दिसंबर को एक व्यापार बैठक भी निर्धारित की गई है।

ह ‘व्यवसायी सम्मेलन 2025’ इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले छोटे व्यवसायों सहित सभी वर्गों से समर्थन हासिल करना चाहती है।

पश्चिम बंगाल व्यापार संघ परिसंघ (सीडब्ल्यूबीटीए) के अध्यक्ष सुशील पोद्दार ने कहा कि इस कार्यक्रम में बनर्जी मुख्य अतिथि होंगी। यह मुख्यमंत्री को हजारों छोटे व्यापारियों से जुड़ने का मंच प्रदान करेगा जो बंगाल की आपूर्ति श्रृंखला की रीढ़ हैं।

पोद्दार ने कहा, ‘‘ व्यापारी पश्चिम बंगाल में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से एक करोड़ से अधिक लोगों के लिए आजीविका के अवसर उत्पन्न करते हैं। हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री व्यापार को आसान बनाने और जमीनी स्तर की चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्राथमिकताएं तय करेंगी।’’ इस कार्यक्रम में प्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों और सीमावर्ती व्यापार केंद्रों सहित सभी 23 जिलों के प्रतिनिधिमंडलों के शामिल होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील