पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मौत, ममता बनर्जी ने जताया शोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में शुक्रवार को एक कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और दो अन्य की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राज्य सशस्त्र पुलिस की 12वीं बटालियन की कमांडिंग अफसर देबश्री चटर्जी की कार ने शुक्रवार तड़के दादपुर में एक खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चटर्जी, उनके अंगरक्षक और कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि तीनों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर चिनसुरा स्थित इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार के नालंदा में ट्रक से टकराई एम्बुलेंस, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत 

पुलिस ने कहा कि चटर्जी कोलकाता जा रही थीं जब यह हादसा हुआ। चटर्जी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 45 वर्षीय अधिकारी अपने समर्पण और मेहनत से उच्च पद तक पहुंची थीं। मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने मानव तस्करी को रोकने में प्रशंसनीय कार्य किया था और इसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी।” बनर्जी ने कहा कि हमने एक प्रभावशाली पुलिस अधिकारी खो दिया।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए