Mamata Banerjee ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2026

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार से इस महान स्वतंत्रता सेनानी से जुड़े सभी शेष दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की अपील की। बनर्जी ने कहा कि दशकों बीत जाने के बावजूद नेताजी के लापता होने का रहस्य अब तक अनसुलझा है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मैं उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि और नमन अर्पित करती हूं।” उन्होंने कहा, “यह हम सभी का दुर्भाग्य है कि नेताजी के लापता होने का रहस्य आज तक नहीं सुलझा है। 1945 के बाद उनके साथ क्या हुआ, यह हम नहीं जानते। यह सभी के लिए अत्यंत दुख की बात है।”

बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित सभी राज्य स्तरीय फाइलें बहुत पहले ही सार्वजनिक कर दी थीं। उन्होंने कहा, “मैं भारत सरकार से एक बार फिर अपील करती हूं कि नेताजी से संबंधित सभी जानकारियों को सार्वजनिक किया जाए।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोस बंगाल, भारत और पूरी दुनिया के लोगों की भावनाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “लोगों ने उन्हें कभी भुलाया ही नहीं और कभी भूलेंगे भी नहीं।”

नेताजी के समावेशी भारत के विचार को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जानते थे कि यह देश सिर्फ हिंदुओं या मुसलमानों का नहीं है, बल्कि पुरुषों और महिलाओं, हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों, पंजाबी, तमिल, गुजराती और बंगालियों सभी का है। उन्होंने बोस की आजाद हिंद फौज को धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे का प्रतीक बताया।

बनर्जी ने कहा, “अगर हम वास्तव में नेताजी को सम्मान देना चाहते हैं, तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी एकता, भाईचारे और सद्भाव के आदर्शों का पालन करें, चाहे जाति, धर्म या लैंगिक पहचान कुछ भी हो। हम सभी भारतीय हैं– यही हमारी पहचान है।”

बोस को सम्मान देने के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीपुर जेल में उन्हें जिस कोठरी में बंद किया गया था, उसकी मरम्मत कर दर्शनीय स्थल के रूप में जनता के लिए खोल दिया गया है। नेताजी पर प्रदर्शनियां आयोजित की गई हैं और उनकी पुस्तक ‘तरुण के स्वप्न’ कई भाषाओं में अनुवादित की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “नेताजी के सम्मान में हमने ‘तरुणेर स्वप्न’ नामक एक परियोजना भी शुरू की है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों के 11वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में मदद के लिए मोबाइल फोन या टैबलेट खरीदने के लिए 10,000 रुपये दिए जाते हैं।

प्रमुख खबरें

Baltimore Ravens के नए हेड कोच बने जेसी मिंटर, जॉन हारबॉ की छुट्टी के बाद बड़ा फैसला

T20 World Cup 2026 से बाहर हो सकता है बांग्लादेश, सरकार के आदेश से बढ़ा संकट

Donald Trump के दावे की ईरान ने खोली पोल, 800 फांसी पर Prosecutor बोले- ये सरासर झूठ है

Kurdish SDF ने क्यों छोड़ा मोर्चा? ISIS आतंकियों से भरी जेल अब Syrian Army के हवाले