Mamata Banerjee का सनसनीखेज दावा, Bengal में SIR के डर से रोज हो रही हैं 3-4 आत्महत्याएं

By अभिनय आकाश | Jan 23, 2026

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में चल रही मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर व्याप्त चिंता के कारण प्रतिदिन तीन से चार लोग आत्महत्या कर रहे हैं। सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कोलकाता के रेड रोड स्थित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन मौतों की जिम्मेदारी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की होनी चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है; एसआईआर की चिंता के कारण प्रतिदिन तीन से चार लोग आत्महत्या कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) की प्रक्रिया चल रही है।

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee ने जिलाधिकारियों को SIR पर न्यायालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा

ममता ने भाजपा पर बंगाल के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भाजपा पर बंगाल के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि महात्मा गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर, बोस और बी आर अंबेडकर जैसे देश के महान व्यक्तित्वों का अपमान किया जा रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत में, उन्होंने दावा किया कि राज्य में एसआईआर अभ्यास को लेकर तनाव और दहशत के कारण अब तक कम से कम 110 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 49वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि एसआईआर अभ्यास के कारण लोगों को झेलनी पड़ रही पीड़ा पर आधारित 26 कविताओं का संकलन उनकी 162वीं पुस्तक इसी मेले में प्रकाशित होगी।

इसे भी पढ़ें: जिस मुद्दे ने सत्ता दिलाई, अब उसी 'सिंगूर' से BJP के खिलाफ ममता शुरू करेंगी कुर्सी बचाने की लड़ाई

बनर्जी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शिविरों में सुनवाई के लिए बुजुर्गों समेत सैकड़ों लोगों को कतार में लगना पड़ता है और उन्हें प्रतिदिन पांच-छह घंटे खुले में इंतजार करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा, "तार्किक विसंगतियों का हवाला देते हुए वे (चुनाव आयोग) बंगालियों के उपनामों जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं, जो वर्षों से ज्ञात और स्वीकृत हैं। 


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Vladimir Putin ने प्रोटोकॉल तोड़ कर Mahmoud Abbas का अरब शैली में क्यों किया स्वागत?

चुनाव तो खत्म हो गए फिर Bihar Congress को लेकर Rahul-Kharge ने Delhi में क्यों की High-Level Meeting

बेहतर Love Life के लिए पुरुष-महिलाएं अपनाएं ये Sexual Health Rules

Tariffs पर India और Brazil मिलकर ऐसा जवाब देंगे, ये बात Donald Trump ने सपने में भी नहीं सोची होगी