ममता बनर्जी की हुंकार, कहा- हम एक बार फिर से विशाल जनादेश के साथ आएंगे

By अंकित सिंह | Feb 08, 2021

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है। इन सबके बीच राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर भी राजनीति हो रही है। विपक्ष एक ओर जहां इस बजट को चुनावी बजट बता रही है तो वही टीएमसी और खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका बचाव किया है। ममता बनर्जी ने एक सभा में कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि राज्य का बजट सिर्फ विज्ञापन है। अगर यह विज्ञापन है तो इसमें समस्या क्या है? इसके बाद, ममता बनर्जी ने हुंकार भरते हुए कहा कि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि हम तो यहां कुछ दिन के लिए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हम एक बार फिर से विशाल जनादेश के साथ आएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में 2.99 लाख करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया और किसानों की वार्षिक सहायता में वृद्धि सहित कई घोषणाएं कीं। सदन में इसके पारित होने से पूर्व अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष के पहले कुछ महीनों के आकलन पर अगले दो दिन तक चर्चा होगी। यह लेखानुदान ऐसे समय आया है जब सभी की नजरें राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव पर हैं जहां भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र से आवश्यक सहायता न मिलने के बावजूद राज्य के समूचे विकास के लिए लगातार काम किया है। 

प्रमुख खबरें

TVS ने लॉन्च किया अपाचे का RTR160 और RTR160 4V ब्लैक एडिशन, जानें कितनी है कीमत

Thailand Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची

Food Recipes: घर पर बनाएं रेस्तरां जैसा हरा भरा कबाब, बेहद आसान है इसकी रेसिपी

Book Review। पढ़े जाने योग्य कृति है एक पाव सच