ममता बनर्जी घटिया बंगाली बोलती हैं, इससे हम शर्मिंदा होते हैं: दिलीप घोष

By अंकित सिंह | Mar 19, 2021

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है। इन सबके बीच भाजपा नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर जबरदस्त निशाना साधा है। दिलीप घोष ने ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री के टेलीप्रॉन्पटर से बंगाली पढ़ने के बयान पर कहा कि ममता बनर्जी बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी ठीक से नहीं बोलती हैं। वे दिल्ली में भी मंत्री रही हैं, फिर भी उन्हें हिंदी नहीं आती। वे घटिया बंगाली बोलती हैं। हम शर्मिंदा होते हैं। वहीं, आज ममता बनर्जी ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह PM मोदी का चेहरा देखना नहीं चाहती हैं। इस बयान पर भी दिलीप घोष ने पलटवार किया है। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक दिलीप घोष ने कहा कि मोदी के चेहरे से वोट हुआ, तो उनका यह हाल हुआ। उनका चेहरा आजकल धूमिल हो गया है। इतना भ्रष्टाचार, कोल माफिया, गाय तस्करी। चोरियां उनके पार्टी के लोग उनकी देखरेख में कर रहे हैं। 


प्रमुख खबरें

Farmers Protest: 29 को केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे किसान, पूरे पंजाब में पुतले फूंकने की तैयारी

The Great Flood Ending Explained: ऐन-ना की किस्मत का क्या हुआ? आखिरी सीन के पीछे छिपा है गहरा रहस्य

धमकी और ब्लैकमेल की राजनीति काम नहीं आएगी, टिपरा मोथा और सीपीआईएम पर CM साहा ने साधा निशाना

Dhurandhar OTT release: थिएटर में चलने के बाद रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना की फ़िल्म कब और कहाँ देखें