SIR के खिलाफ मालदा, मुर्शिदाबाद, कूचबिहार में Mamata Banerjee निकालेंगी रैलियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सप्ताह मालदा और मुर्शिदाबाद में रैलियां आयोजित कर निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ अपना रोष जताएंगी और इसके बाद अगले सप्ताह कूचबिहार में एक जनसभा की जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सूत्रों ने यह जानकारी दी। बनर्जी द्वारा एसआईआर के विरोध में यह दूसरे चरण का अभियान होगा। इससे पहले उन्होंने पिछले सप्ताह शरणार्थी बहुल मतुआ क्षेत्र में बनगांव में रैली की थी और रैली के दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले परिवारों को डराने के लिए एसआईआर अभियान का दुरुपयोग किया जा रहा है।

तृणमूल अपने जिलावार अभियान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘घुसपैठियों का सफाया’ के बयान के जवाब के रूप में पेश कर रही है। तृणमूल नेताओं ने कहा कि मालदा, मुर्शिदाबाद में तीन और चार दिसंबर को जबकि कूचबिहार में नौ दिसंबर को रैलियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

राजनीतिक रूप से संवेदनशील इन तीन सीमावर्ती जिलों में अल्पसंख्यक, प्रवासी और विस्थापित आबादी काफी अधिक है तथा एसआईआर से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। मालदा की रैली गजोले में तथा मुर्शिदाबाद की रैली बेहरामपुर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

कूचबिहार की रैली नौ दिसंबर को ऐतिहासिक रास मेला मैदान में होगी और इसेइस शीत ऋतु में उत्तर भारत में बनर्जी की सबसे बड़ी रैली के रूप में पेश किया जा रहा है। तृणमूल के जिलाध्यक्ष अभिजीत डे भौमिक ने कहा कि एक दिसंबर को ब्लॉक अध्यक्षों के साथ एक बैठक होगी।

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर अवैध प्रवासियों को बचाने और राजनीतिक लाभ के लिए मतदाता सूची के संशोधन का विरोध करने का आरोप लगाया है। यहां 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले दोनों पार्टियां एसआईआर मुद्दे का लाभ उठाकर अपनी-अपनी विचारधारा को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान की सेना में बड़ा बदलाव किया जा रहा है: Asim Munir

Bridgerton Season 4 | कौन हैं Yerin Ha? ब्रिजर्टन सीज़न 4 की सोफी बेक के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

UGC के Controversial नियमों पर Supreme Court का स्टे, Akhilesh Yadav बोले- कानून का उद्देश्य स्पष्ट हो

Top 10 Breaking News | 29 January 2026 | Maharashtra Politics To Union Budget 2026 - आज की मुख्य सुर्खियाँ यहां विस्तार से पढ़ें