ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, पेट्रोल-़डीजल को लेकर की ये विशेष मांग

By अभिनय आकाश | Jul 05, 2021

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। पेट्रोल-डीजल की बढ़की कीमतों पर ममता बनर्जी ने ये चिट्ठी लिखी है। पीएम मोदी से पेट्रोल-़डीजल पर टैक्स घटाने की मांग की है। ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल पर सेंट्रल टैक्स और सेस बढ़ाने की मोदी सरकार की नीति को महंगाई बढ़ाने वाला करार दिया है। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा है कि केंद्र की ओर से सेस और सरचार्ज बढ़ाये जाने की वजह से राज्यों को उसका वाजिब हक नहीं मिल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: ममता सरकार को हाई कोर्ट का निर्देश, बहाल करें शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा

अपनी चिट्ठी में ममता बनर्जी ने पीएम को कहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मई और जून में पेट्रोल डीजल के दाम तकरीबन हर दूसरे दिन बढ़े हैं। वहीं महंगाई दर के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो भी बहुत अच्छे नहीं हैं। रोजमर्रा की चीजों की महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है। 

कोलकाता में 99.38 रुपये पहुंचा पेट्रोल

सोमवार (5 जुलाई, 2021) को दार्जीलिंग में पेट्रोल की कीमत 99.62 रुपये थी, जबकि हुगली में 99.89, Howrah में 99.84, जलपाईगुड़ी में 99.82, कलिम्पोंग में 99.77, राजधानी कोलकाता में 99.38 और बांग्लादेश की सीमा से सटे मालदा जिला में 99.98 रुपये पहुंच गयी है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA