बीजेपी को सत्ता से हटाने पर ही देश स्वतंत्र रहेगा, ममता का दावा भगवा पार्टी के जीतने पर भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होगा

By अभिनय आकाश | Apr 15, 2024

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यदि आप देश की आजादी की रक्षा करना चाहते हैं, तो भाजपा को (सत्ता से) हटा दें, तभी देश स्वतंत्र रहेगा। अगर यह पार्टी आगामी चुनाव जीत जाती है तो भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होंगे। यह निरंकुश सरकार है। वे देश में एक नेता, एक राष्ट्र, एक भाषण, एक भोजन चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Sandeshkhali : CBI द्वारा जारी ईमेल आईडी पर अब तक लगभग 50 शिकायतें प्राप्त हुईं

बनर्जी ने कहा कि भाजपा भारत के संघीय ढांचे को नष्ट कर देगी और एक निरंकुश सरकार बनाना चाहती है। “जब मैंने यह कहा तो सभी ने कहा कि यह सच नहीं है। अब आप उनके (बीजेपी के) घोषणापत्र से उनकी नीति देख सकते हैं. एक मछली है जिसका सिर सीएए है, पूंछ एनआरसी है और पेट केंद्रीय नागरिक संहिता है। अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, माताओं-बहनों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा. आपको सुबह और रात में क्या खाना है, यह भी वही तय करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast केस पर घिर गईं ममता? बीजेपी बोली- बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनागाह, पुलिस ने कहा- झूठ

उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार सत्ता में लौटती है, तो इस देश में कोई चुनाव नहीं होगा। वे संघीय ढांचे को नष्ट कर देंगे. एक राष्ट्र और एक नेता होगा. एक निरंकुश सरकार बनेगी। भाजपा डकैतों की पार्टी है। गली गली में शोर है, बीजेपी चोर है। अगर उनमें हिम्मत है तो वे इस पर श्वेत पत्र प्रकाशित करें कि उन्होंने दो साल तक मनरेगा की मजदूरी क्यों नहीं दी। उन्हें पश्चिम बंगाल के साथ-साथ गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हुए भ्रष्टाचार का विवरण भी प्रकाशित करना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Delhi: प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jet Airways के फाउंडर Naresh Goyal पर टूटा दुखों का पहाड़, कैंसर से जूझ रही पत्नी का हुआ निधन

Vicky Kaushal Birthday: चॉल में बीता बचपन फिर बॉलीवुड में ऐसे बनाया अपना मुकाम, विक्की कौशल आज मना रहे 36वां जन्मदिन

Air India Express ने ड्यूटी निर्धारण कार्यक्रम की समस्या के कारण कुछ उड़ानें रद्द की