Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast केस पर घिर गईं ममता? बीजेपी बोली- बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनागाह, पुलिस ने कहा- झूठ

Mamata
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 12 2024 3:36PM

बंगाल पुलिस के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अमित मालवीय ने पूछा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री कौन हैं? क्या ममता बनर्जी ने इस्तीफा दे दिया है या कानून-व्यवस्था पर अपने खराब ट्रैक रिकॉर्ड का बचाव करने में अक्षम हैं? हर बार उसके पास कोई जवाब नहीं होता, जो अक्सर होता है, वह बंगाल पुलिस के पीछे छिप जाती हैं।

बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल आतंकियों के लिए जन्नत है। बीजेपी के मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि एनआईए ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट में दो मुख्य संदिग्धों, हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब और साथी अब्दुल मथीन अहमद ताहा को कोलकाता से हिरासत में लिया। दोनों संभवतः कर्नाटक के शिवमोग्गा में आईएसआईएस सेल से संबंधित हैं। मालवीय ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल, दुर्भाग्य से ममता बनर्जी के नेतृत्व में, आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।

इसे भी पढ़ें: Bengaluru Cafe Blast | बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट करवाने वाला मास्टरमाइंड, हमलावर बंगाल से गिरफ्तार

बंगाल पुलिस ने एक्स पर अमित मालवीय के सवाल पर जवाब देते हुए ट्वीट किया कि अमित मालवीय के दावों के विपरीत तथ्य यह है कि, पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में पूर्व मेदिनीपुर से रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में डब्ल्यूबीपी की सक्रिय भूमिका को केंद्रीय एजेंसियों ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है। पश्चिम बंगाल कभी भी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा है और राज्य पुलिस अपने लोगों को नापाक गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सतर्क रहेगी।

इसे भी पढ़ें: हम CAA, NRC और समान नागरिक संहिता को स्वीकार नहीं करेंगे : Mamata Banerjee

बंगाल पुलिस के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अमित मालवीय ने पूछा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री कौन हैं? क्या ममता बनर्जी ने इस्तीफा दे दिया है या कानून-व्यवस्था पर अपने खराब ट्रैक रिकॉर्ड का बचाव करने में अक्षम हैं? हर बार उसके पास कोई जवाब नहीं होता, जो अक्सर होता है, वह बंगाल पुलिस के पीछे छिप जाती हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़