India-Bangladesh के बीच तीस्ता नदी समझौते से खुश नहीं ममता बनर्जी, India ब्लॉक से साधा संपर्क

By अभिनय आकाश | Jun 24, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच बातचीत का हिस्सा बनने के लिए उन्हें आमंत्रित नहीं करने पर केंद्र की आलोचना की। उन्होंने केंद्र और बांग्लादेश के बीच जल बंटवारे पर बातचीत पर आपत्ति जताई। 

इसे भी पढ़ें: कोशिश से रिश्ते सुधारने की कोशिश, वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर सकती हैं ममता बनर्जी

कोलकाता और ढाका के बीच घनिष्ठ संबंधों पर प्रकाश डालते हुए सीएम बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की सलाह और राय के बिना इस तरह के एकतरफा विचार-विमर्श और चर्चा न तो स्वीकार्य हैं और न ही वांछनीय हैं। पीएम मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच हाल ही में हुई द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन और 1996 की गंगा जल संधि के नवीनीकरण पर चर्चा की। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन'' पर चर्चा के लिए एक तकनीकी टीम जल्द ही बांग्लादेश का दौरा करेगी।

इसे भी पढ़ें: तीन नए आपराधिक कानूनों का ममता बनर्जी ने किया विरोध, प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की रोकने की मांग की

समझौते के अनुसार, भारत तीस्ता जल के प्रबंधन और संरक्षण के लिए एक बड़े जलाशय और संबंधित बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए तैयार है। हालांकि, इससे ममता बनर्जी नाराज हो गई हैं, जो लंबे समय से फरक्का बैराज पर कटाव, गाद और राज्य में बाढ़ का आरोप लगाते हुए जल बंटवारा समझौते का विरोध कर रही हैं। ऐसे समझौतों के प्रभाव से सबसे ज्यादा नुकसान पश्चिम बंगाल के लोगों को होगा. मुझे पता चला कि भारत सरकार भारत बांग्लादेश फरक्का संधि (1996) को नवीनीकृत करने की प्रक्रिया में है, जो 2026 में समाप्त होनी है।


प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया