ममता का 16 अगस्त को खेला होबे दिवस का ऐलान, जानिए मुस्लिम लीग के एक्शन से क्या है संबंध?

By अंकित सिंह | Jul 21, 2021

पश्चिम बंगाल में शानदार जीत अर्जित करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी अब मिशन 2024 में जुट गई हैं। मिशन 2024 के लिए वह अब रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं। इन सब के बीच ममता बनर्जी ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस घोषित किया है। इसी को लेकर राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने ममता बनर्जी पर पलटवार किया है। स्वपन दासगुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा कि 16 अगस्त को ममता बनर्जी ने खेला होबे दिवस घोषित किया है। यह वही दिन है जब मुस्लिम लीग ने अपना कार्य दिवस शुरू किया था और 1946 में ग्रेट कोलकाता हत्या की शुरुआत की थी। आज पश्चिम बंगाल में खेला होबे विरोधियों पर आक्रमक हमलों की लहर का प्रतीक बन गया है। आपको बता दें कि ममता बनर्जी आज ही देश के अलग-अलग हिस्सों में वर्चुअल रैली कर रही है। अपनी रैली के दौरान ममता बनर्जी भाजपा पर जबरदस्त हमला कर रही हैं। 2024 को ध्यान में रखकर ममता बनर्जी विपक्षी पार्टियों को साधने की कोशिश कर रही हैं। उनके सलाहकार प्रशांत किशोर लगातार विपक्षी दलों से मुलाकात कर रहे हैं। उधर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण के बाद हुई हिंसा में अब तक 30 लोग मारे गए हैं।  

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज