ममता का आरोप, कुछ राजनीतिक दल एक वर्ग में नफरत फैला रहें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2019

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राजनीतिक दलों और समूहों का एक वर्ग अपने खतरनाक बयानों के जरिए अफवाह और नफरत फैला रहा है। ममता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजनीतिक दलों/ समूहों का एक वर्ग संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों के साथ खतरनाक बयानों के जरिए अफवाह और नफरत फैला रहा है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया। यह शर्मनाक राजनीति है। हम किस तरह की दूषित राजनीति देख रहे हैं।’’ पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा और जम्मू कश्मीर से वस्तुओं की खरीददारी सहित हर कश्मीरी चीज का बहिष्कार करने के आह्वान कामेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय द्वारा समर्थन किए जाने के एक दिन ममता का यह बयान आया है। 

 

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती पर भड़के गिरिराज, बोले- भारत का खाकर पाकिस्तान की ना गाएं

 

गौरतलब है कि ममता ने पुलवामा हमले के समय को लेकर सोमवार को सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या सरकार उस वक्त युद्ध करना चाहती है जब लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पठानकोट आतंकी हमले के बाद कुछ नहीं किया और यह अब चुनाव से पहले युद्धोन्माद पैदा करना चाहती है। 

 

प्रमुख खबरें

Anand Mahindra Birthday: देश के सफल कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हैं आनंद महिंद्रा, आज मना रहे 69वां जन्मदिन

Toyota की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

Delhi School Bomb Threat| दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के स्कूलों में धमकी भरा ईमेल, बच्चों को भेजा गया घर, पुलिस जांच में जुटी

America : Columbia University में प्रदर्शन कर रहे फलस्तीन समर्थकों को पुलिस ने परिसर से हटाया