TMC को हारते देख डरी हुई हैं ममता, जाजू बोले- अब दीदी को बदल लेना चाहिए अपना नाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह डरी हुई हैं क्योंकि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में हार का सामना कर रही है। जाजू ने कहा कि ममता को अपना नाम बदल लेना चाहिए क्योंकि उनका व्यवहार और राजनीति का तरीका उनके नाम से मेल नहीं खाते और उनमें ममता नहीं है। इस चुनाव में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच हिंसक टकराव देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल में दोनों दल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस विधायक भीष्म शर्मा ने थामा भाजपा का दामन

जाजू ने कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान हिंसा का जिक्र करते हुए दिये गये बयान में कहा कि बनर्जी इन चुनाव में अपनी पार्टी की हार की आशंका की वजह से मानसिक संतुलन खो चुकी हैं। हर व्यक्ति और पार्टी को चुनाव के लिए रोडशो, रैली आयोजित करने और उसमें भाग लेने का बुनियादी अधिकार है। वह अपनी स्वार्थी वोट बैंक की राजनीति के लिए लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़कर तृणमूल कांग्रेस ने शाह के रोडशो को बदनाम करने का प्रयास किया।

प्रमुख खबरें

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद ट्रंप ने न्यायाधीश को कुटिल कहा

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला

कुछ लोगों ने मुझे मेरी पार्टी में बेगाना बना दिया है: Anil Vij