ममता को नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने की बजाय केंद्र के साथ तालमेल में काम करना चाहिए: ठाकुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2019

हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने की बजाय लोगों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार के साथ तालमेल में काम करना चाहिए। ठाकुर ने कहा कि बनर्जी को लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन से एक सबक सीखना चाहिए। भाजपा नेता ने दावा किया कि कुछ तत्व हैं जो जनता के कल्याण के लिए कार्य करने की बजाय हमेशा प्रदर्शनों में व्यस्त रहते हैं और बनर्जी उनमें से एक हैं। ठाकुर ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख यदि इसी तरह से काम करती रहीं तो उन्हें विधानसभा चुनाव में इसके परिणामों का सामना करना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: ममता ने मोदी को लिखा पत्र, नीति आयोग की बैठक में नहीं होंगी शामिल

वित्त एवं कार्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आगामी केंद्रीय बजट के बारे में बात करते हुए कहा कि केंद्र की मुख्य प्राथमिकताएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘जन उन्मुखी’’ योजनाओं को जारी रखना है, विशेष तौर पर गरीबों के लिए पक्का मकान और प्रत्येक घर में पेयजल। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों और सांसदों को अपने क्षेत्रों के लिए अपने खुद के लक्ष्य निर्धारित करने को कहा है। रेपो दर के बारे में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं और कई कदम उठाये जाने हैं। इससे पहले ठाकुर जिले में स्थित अवाह देवी मंदिर में दर्शन किये। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America