BJP का ममता पर आरोप, कहा- वोट बैंक के लिए कर रही हैं घुसपैठियों का समर्थन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2018

कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य में लोकतंत्र का गला घोंट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपना वोट बैंक सुरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घुसपैठियों का समर्थन कर रही है। उन्होंने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम ड्राफ्ट के मुद्दे पर बनर्जी के देश में विभिन्न राजनीतिक दलों से संपर्क साधने का भी मजाक बनाया।

उन्होंने कहा कि भाजपा घुसैपैठियों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। राव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ममताजी बांग्लादेश से आए घुसपैठियों का समर्थन कर रही हैं...वह बस अपना वोट बैंक बचाने के लिए घुसपैठियों के समर्थन में देशभर का दौरा कर रही है। वह मुद्दे का सांप्रदायिकरण करने का प्रयास कर रही हैं।’ 

उन्होंने दावा किया कि बनर्जी को इस मुद्दे पर किसी भी राजनीतिक दल से समर्थन नहीं मिला। राव ने कहा, ‘भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। पंचायत चुनाव के दौरान हमने देखा कि बंगाल में किस तरह लोकतंत्र का गला घोंटा गया।’

प्रमुख खबरें

तीरंदाजी कप : ज्योति ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई, भारत ने कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं में स्वीप किया

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए आवारा पशु प्रमुख चुनावी मुद्दा

JEE 2024 Results Announced: B.TECH की कौन-सी स्ट्रीम है आपके लिए बेहतरीन? एक्सपर्ट ने बताए ये 7 तरीके

ब्राजील के होटल में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत