ममता ने सरकारी बैंकों से छात्रों के क्रेडिट कार्ड आवेदनों को तेजी से मंजूरी देने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2022

कोलकाता| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कहा है कि वे छात्र-छात्राओं के क्रेडिट कार्ड के आवेदनों को तेजी से मंजूरी दें।

उन्होंने इस बात को दोहराया कि सरकार उनके लिए ‘गारंटी’ देगी। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को विद्यार्थियों को क्रेडिट कार्ड के वितरण कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार पहले ही छात्र-छात्राओं को 5,000 कार्ड जारी कर चुकी है।

इसके अलावा 20,000 क्रेडिट कार्ड को मंजूरी दी जा चुकी है। राज्य सरकार की योजना के तहत विद्यार्थी आसान ब्याज पर 15 साल के लिए 10 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण ले सकते हैं।

बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने इस योजना के लिए 5,042 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘सहकारी बैंक पहले से अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहे हैं। मैं चाहूंगी कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भी इसी भावना के साथ आगे आएं। इन प्रस्तावों को तेजी से मंजूरी दी जाए।

सरकार प्रत्येक कर्ज लेने वाले के लिए ‘गारंटी’ देगी। ऐसे में बैंक जो कर्ज देंगे उसपर गारंटी होगी।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता