Mamta Banerjee ने राज्यपाल बोस से मुलाकात कर राज्य के बजट, अन्य मुद्दों पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार शाम राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की। राजभवन के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने अगले महीने राज्य विधानसभा के बजट सत्र सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

आज ही बनर्जी को उस वक्त माथे में चोट लग गई थी जब उनके वाहन ने एक अन्य वाहन से टक्कर टालने के लिये अचानक ब्रेक लगाया। बनर्जी ने इस घटना के संदर्भ में कहा, “मुझे दर्द हो रहा है, इसके बावजूद मैं बैठक के लिए आई हूं। हमारी बहुत अच्छी बैठक हुई। मैं 26 जनवरी को फिर आऊंगी।”

बोस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नीत सरकार का राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर गतिरोध है। राज्य सरकार दावा करती रही है कि राज्यपाल द्वारा कुलपतियों की नियुक्ति अवैध थी क्योंकि उन्होंने शिक्षा विभाग से परामर्श नहीं किया था।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!