पेट्रोल, डीजल कीमतों में एक रुपए की कटौती करेगी ममता सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2018

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर एक रुपए की कटौती करेगी। उन्होंने केंद्र से कहा कि ईंधन की कीमतों पर वह सेस कम करे। बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिलहाल हमने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर एक-एक रुपए कम करने का फैसला किया है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह डीजल और पेट्रोल पर सेस कम करने के बारे में विचार करे।’’ 

 

राज्य वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मंगलवार मध्यरात्रि से ईंधन के ये मूल्य लागू होंगे। तृणमूल सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में नौ गुना वृद्धि कर दी जबकि वैश्चिक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें घट रही हैं। बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी के बारे में नहीं सोच रही है। उन्होंने कहा, ' केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ा रही है और यह वित्तीय 'कुप्रबंधन' है। हमारी सरकार ने इन वर्षों में कभी भी बिक्री कर या सेस नहीं बढ़ाया।' 

 

मुख्यमंत्री ने इशारा किया कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उन्होंने भी ईंधन की कीमतें घटाई हैं। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के वैट पर चार फीसदी कमी की घोषणा की है। इसके बाद राज्य में ईंधन की कीमतों में प्रति लीटर 2.5 रुपये की कमी आएगी। आंध्र प्रदेश सरकार ने भी सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर दो रुपये की कमी की घोषणा की है। बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रत्येक साल 48,000 करोड़ रुपये का ऋण केंद्र सरकार को चुका रही है। कोई भी अन्य राज्य इतनी राशि का ऋण केंद्र सरकार को अदा नहीं कर रहा है। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America